हल्द्वानी में तनाव की स्थिति के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरे मामले में आपातकालीन बैठक बुलाकर दंगाईयों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए है।
इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ कहना है सीएम धामी का आइए सुनते हैं
तो सीएम का साफ तौर पर कहना है कि कोर्ट के आदेशों पर पूरी कार्रवाई अंजाम दी गई थी। जिसमें अराजक तत्वों ने बाधा डाली है । कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करनी की भी सीएम ने हिदायत अधिकारियों को दी है।
वहीं प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार का भी कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने साफ किया कि स्थिति भले ही तनावपूर्ण हो लेकिन नियंत्रण में है।