हाॅलीवुड इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिली है। खबरों का कहना है कि जर्मन लेखक-निर्देशक वोल्फगैंग पीटरसन का निधन हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वोल्फगैंग पीटरसन का शुक्रवार को अपने ब्रेंटवुड स्थित घर में देहांत हो गया है। उन्होंने 81 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। निर्देशक के प्रतिनिधि मिशेल बेगा ने जानकारी दी कि वह पैंक्रियाटिक कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।
बता दें कि वोल्फगैंग पीटरसन को 'इन द लाइन ऑफ फायर', 'एयर फोर्स वन' और 'द परफेक्ट स्टॉर्म' के लिए भी पहचाने जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि जर्मनी के एम्डेन में जन्मे वोल्फगैंग पीटरसन ने 1960 के दशक में पश्चिम जर्मन टेलीविजन से अपने निर्देशन करियर को शुरू किया था।
इतना ही नहीं 1981 में आई 'दास बूट' से उनको इंटरनेशनल लेवल पर प्रमुखता हासिल हुई है। यह मूवी द्वितीय विश्व युद्ध के बीच का चित्रण करती है इसके लिए उन्होंने 6 ऑस्कर नॉमिनेशन भी हासिल हुई है। इन 6 ऑस्कर नॉमिनेशन में से दो बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए थे।