निराश्रित गौवंश संरक्षण को लेकर गौ रक्षा विभाग की पहल

post

 रुद्रप्रयाग में निराश्रित गौवंश के संरक्षण को लेकर गौ रक्षा विभाग लगातार सक्रिय है। पपड़ासू स्थित गौसदन में बीमार और कमजोर गौवंश का उपचार किया गया, जहां पशुओं को टिक से राहत देने के लिए इंजेक्शन लगाए गए और खुरपक्का-मुहपक्का रोग से बचाव के लिए एफएमडी वैक्सीन दी गई। 
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय प्रकाश के अनुसार, गौसदन में करीब पचास निराश्रित गौवंश की देखरेख की जा रही है, जहां गौ रक्षा विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मिलकर इनके उपचार और सेवा में जुटी हुई है।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment