कर्नाटक- शिमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, 8 की मौत

post

कर्नाटक के शिमोगा जिले में गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में इतना भयंकर धमाका हुआ कि आसपास के इलाके भूकंप की तरह कांप गए। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घरों के कांच टूटकर बिखर गए।पुलिस प्रशासन के मुताबिक विस्फोटक डाइनामाइट था। 
 हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है।पीएम मोदी ने कहा है कि कर्नाटक सरकार पीड़ितों को हर जरूरी सहायता उपलब्ध करा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात 10 बजे के आसपास यह हादसा सामने आया। लोगों को एक बारगी लगा को कोई बड़ा भूकंप आ गया।लोग घरों से भाग खड़े हो गए।
  सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धमाके के स्थान की घेराबदी कर बम विस्फोटक दस्ते को सूचना दी। आशंका जताई जा रही कि इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है।
  माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे।धमाका ऐसा हुआ कि न केवल शिमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।
गौरतलब है कि शिमोगा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृह जिला है. 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment