देर रात पब -बार में देहरादून डीएम का छापा, 11 बजे बाद भी खुले मिलने पर कार्रवाई

post

देहरादून में पब और बीयर बार में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। देर रात चलाये गये छापेमारी अभियान में पांच टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में तक़रीबन 20 पब और बीयर बार के समय से ज्यादा खुले रहने पर कार्रवाई की। 
जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में यह कार्रवाई गोपनीय रूप से संचालित की गई, जिसमें प्रशासन की पांच टीमें शामिल थीं। 
शहर में नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को ऐसे प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। 
 रात 11 बजे के बाद  शुरू हुए अभियान में टीमों को शहर के अलग-अलग स्थानों पर रवाना किया गया।   
जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद इस छापेमारी अभियान की कमान संभाली  और बिना नेम प्लेट वाले वाहन से हर टीम को मॉनिटर किया।  देर रात तक शराब परोसने वाले बार में सीलिंग की कार्रवाई भी की गई और जुर्माना भी लगाया। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment